गुड्डू मुस्लिम की नई CCTV तस्वीर आई सामने:11 अप्रैल को उड़ीसा के एक होटल में प्रवेश करते हुए दिखा था

KHABREN24 on May 9, 2023

सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो उमेश पाल हत्याकांड में शामिल बमबाज गुड्‌डू मुस्लिम का है। वीडियो में दिख रहा है कि वह एक होटल में जा रहा है। वीडियो उड़ीसा के बारगढ़ का बताया जा रहा है। हालांकि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति गुड्‌डू मुस्लिम ही है इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है।

CCTV का यह वीडियो 11 अप्रैल का बताया जा रहा है। गुड्‌डू मुस्लिम कहां है, यूपी पुलिस को अभी तक इसकी जानकारी नहीं है। पुलिस लगातार उसका पीछा कर रही है लेकिन कोई सफलता नहीं मिली है।

24 फरवरी से फरार चल रहा है गुड्‌डू मुस्लिम

प्रयागराज में 24 फरवरी को उमेश पाल की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। हत्यारों में गुड्डू मुस्लिम भी शामिल था। घटना के बाद से वह फरार चल रहा है। वह कौशांबी में दो दिन तक छिपा था। इसके बाद झांसी, अजमेर, मेरठ, दिल्ली से बिहार के भागलपुर और फिर वहां से पश्चिम बंगाल होते हुए ओड़िसा पहुंचा था।

STF को चकमा दे रहा है गुड्‌डू मुस्लिम

यूपी STF लगातार गुड्‌डू बमबाज की तलाश में लगी है लेकिन अभी तक उसे पकड़ नहीं पाई है। अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम के झांसी में एनकाउंटर के बाद गुड्‌डू और चौकन्ना हो गया है। उसकी लास्ट लोकेशन उड़ीसा में मिली थी। गुड्‌डू बमबाज पर 5 लाख रुपए का इनाम भी घोषित है।

गुड्‌डू को कौशांबी के फार्म हाउस में मिली थी पनाह

गुड्डू मुस्लिम को कौशांबी के एक फार्म हाउस में पनाह दी गई थी। दो रात वहां फरारी काटने के बाद गुड्डू आगे निकल गया था। यह भी कहा जा रहा है कि गुड्डू के लिए वहां नए असलहे का इंतजाम हुआ था। पिस्टल लेकर शूटर गुड्डू निकल भागा था। हालांकि भनक लगने के बाद सराय अकिल, पिपरी समेत कई थानों की फोर्स और पीएसी ने पिपरी थाना क्षेत्र के अवधन गांव के फार्म हाउस समेत कई घरों में दबिश दी लेकिन गुड्डू वहां से निकल चुका था।

गुड्डू मुस्लिम को पनाह राजू पाल हत्याकांड के आरोपित कवि और उसके करीबियों ने दी थी। मामले में दो सगे भाई नसीम और शमीम का नाम सामने आया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, नसीम और शमीम पर पिपरी कौशांबी में मुकदमे दर्ज हैं।

झोले में से बम निकाल फेंक रहा था गुड्‌डू

24 फरवरी को जब उमेश पाल को सुलेमसराय में घेरकर गोलियां बरसाई जा रही थी तो उसमें गुड्‌डू मुस्लिम भी था। सीसीटीवी उसका वीडियो भी दिख रहा है। वह बाइक से उतरता है और हाथ में लिए झोले में से बम निकालकर उमेश पाल के ऊपर बम फेंकता दिख रहा है। वह अतीक का करीब कहा जाता है और गुड्‌डू बमबाज के नाम से जाना जाता है। वह बम बनाने में माहिर है। बताते हैं कि बाइक पर चलते हुए बम बना सकता है।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x