डुवाडीह क्षेत्र के वंशीधर बगीचा (शिवदासपुर) में सोमवार को देर रात इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में भीषण आग लग गई। आग से गोदाम के अंदर रखा लाखों के सामान जलकर राख हो गया। आग में कूलर और फ्रिज समेत रखे उपकरण भीषण आग में जलकर राख हो गए। सूचना पर दमकल की पांच गाड़ियां देर रात तक आग बुझाने में जुटी रहीं, देर रात तक आग बुझ सकी।
मंडुवाडीह में प्यारेलाल गुप्ता का गोदाम है जिसे उन्होंने गोदौलिया निवासी राजेश मौर्या को किराए पर दिया है। सोमवार की रात 9 बजे राजेश मौर्य दुकान बंद करके गए, इसी दौरान शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगते ही क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल छा गया, लोगों ने तत्काल बिजली विभाग को सूचना दी वहीं आग की सूचना मिलते ही पुलिस ने फायर ब्रिगेड को बुलाया। फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। दुकान में इलेक्ट्रॉनिक के समान लोगों की मदद से कुछ सामान को बाहर निकाला गया लेकिन बहुत सा सामान जलकर राख हो गया। अनुमान लगाया जा रहा है कि लाखों का नुकसान हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर लोगों की भीड़ को नियंत्रित किया।
खबरें और भी हैं…