तलाक के सालों बाद पति को हार्ट अटैक आया तो लौट आई पत्नी, फिर कर ली शादी
KHABREN24 on November 30, 2023
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में शादी, तलाक़ और दोबारा शादी की एक कहानी सामने आई है. यहां एक कपल अपने तलाक़ के बाद वापस शादी कर चुका है. 2018 में उनका तलाक़ हुआ था लेकिन जब पति की ओपन हार्ट सर्जरी हुई तो पत्नी उनका ध्यान रखने आ गई.