प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने हैं। नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। आज बुधवार को सपा प्रत्याशी मुज्तबा सिद्दीकी कलेक्ट्रेट पहुंच कर अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। वह दोपहर पार्टी कार्यकर्ताओं व प्रस्तावकों के साथ कलेक्ट्रे पहुंचेंगे। इसके पहले 11 बजे सभी कार्यकर्ताओं को हेलीकॉप्टर पर एकत्रित होने के लिए बुलाया गया है।
मंगलवार को जार्जटाउन स्थित पार्टी कार्यालय पर नामांकन की तैयारियों के संबंध में बैठक की गई। वहीं, नामांकन करने के लिए 2 दिन और शेष बचे हैं लेकिन अभी तक भाजपा की ओर से प्रत्याशी नहीं घोषित किए जा सके। कार्यकर्ता और पदाधिकारी असमंजस की स्थिति में हैं।
नामांकन के लिए कलेक्ट्रेट गेट पर की गई है बैरिकेडिंग। तलाशी के बाद ही दी जा रही एंट्री।
पूर्व सांसद नागेंद्र पटेल के बेटे ने भी पर्चा
फूलपुर सीट से चुनाव लड़ने के लिए मंगलवार को दो निर्दल प्रत्याशियों ने नामांकन कर दिया। इसमें निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ऊषा तथा योगेश कुमार कुशवाहा ने पर्चा भरा है। अपना दल के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद नागेंद्र सिंह पटेल के बेटे अमित सिंह पटेल ने भी पर्चा खरीदा है लेकिन अभी नामांंकन नहीं किया है।
ये हैं चुनाव के कार्यक्रम
चार लाख से ज्यादा मतदाता चुनेंगे विधायक
फूलपुर विधानसभा के इस उपचुनाव में कुल 4,07, 366 मतदाता हैं, जो अपना विधायक चुनेंगे। इसमें 2,23,560 पुरुष व 1,83,748 महिला वोटर्स हैं। इसमें 58 थर्ड जेंडर भी वोटर हैं। विधानसभा क्षेत्र में 215 मतदान स्थल बनाए गए हैं जबकि 435 बूथ हैं, जहां वोटिंग होगी।