भिलाई
दीपोत्सव की शुरुआत 29 अक्टूबर को धनतेरस से होगी। संयोगवश इस दिन मंगलवार होने से भौम प्रदोष रहेगा, वहीं त्रिपुष्कर, ऐंद्र, वैधृति योग और उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र का महासंयोग रहेगा। मंगल के स्वामित्व वाली वृश्चिक में बुध व शुक्र की युति से लक्ष्मीनारायण राजयोग बन रहा है। खरीदारी के लिए इस दिन अबूझ मुहूर्त का रहेगा ही परंतु इतने शुभ योगों की स्थिति इस दिन को मंगलकारी बना रही है।
दीपावली के पूर्व धनतेरस का दिन सर्वाधिक शुभ होने से बाजारों में जमकर खरीदारी होगी। इस दिन सोने-चांदी की ज्वेलरी, तांबा-पीतल व स्टील के बर्तन और इलेक्ट्रानिक्स सामग्री खरीदना अत्यंत मंगलदायक होगा। इसी दिन भगवान धनवंतरी की जयंती भी मनाई जाएगी। मंदिरों में भी दीपोत्सव के आयोजन शुरू हो जाएंगे।
त्योहारी सीजन में बैंकों का ट्रांजेक्शन 20 फीसदी बढ़ा त्योहारी सीजन में बैंकों में एटीएम से और ऑनलाइन बैंकिंग से ट्रांजेक्शन में करीब 20 फीसदी वृद्धि हुई है। सामान्य दिनों में जहां हर दिन 64 करोड़ रुपए का एटीएम और ऑनलाइन बैंकिंग से ट्रांजेक्शन होता था, वहीं इन दिनों बढ़कर 74 से 80 करोड़ के बीच बढ़ गया है।
डिजिटल बैंकिंग में सबसे ज्यादा 45 फीसदी तक वृद्धि हुई है। सामान्य दिनों में जहां एटीएम की रिफिलिंग दो बार होती थी, वहीं दिनों तीन बार रिफिलिंग की जा रही है। बाजार वाले स्थानों पर एक दिन में तीन से बार भी रिफिलिंग की जा रही है। इस तरह लोगों की सुविधा का ख्याल रखा जा रहा है, ताकि उन्हें नकदी लेन-देन में किसी तरह की दिक्कतें ना हो। बैंक अफसरों के मुताबिक भिलाई में पावर हाउस, सिविक सेंटर, नेहरू नगर, ग्लोब चौक सेक्टर-8, स्मृति नगर, इंदिरा पैलेस में नकदी निकासी बढ़ी है।
Advertise
त्रिपुष्कर, एंद्र और वैधृति योग के साथ मंगलवार और प्रदोष भी साथ में पड़ रहा 29 अक्टूबर को मंगलवार और प्रदोष रहेगा। इस दिन यह भौम प्रदोष का होना धनतेरस के अबूझ मुहूर्त में सोने पर सुहागा जैसी स्थिति है। इस दिन त्रिपुष्कर, एंद्र व वैधृति योग भी रहेंगे, जो अनुष्ठान, पूजा-पाठ से लेकर खरीदारी तक के लिए मंगलकारी व विशेष फलदायी होंगे। इसकी वजह से इसकी महत्ता और बढ़ गई है। इस दिन पूरे दिनभर जमीन, गहने और वाहन खरीदी शुभ होगी।
व्यापारियों , दुकानदारों द्वारा ग्राहकों को खरीदी पर मिल रहा विशेष छूट व आकर्षक ऑफर……….
बाजारों में की गई है पार्किंग के लिए विशेष व्यवस्था ,सबसे पुराना बाजार है पावर हाउस का मार्केट
पावर हाउस मार्केट में फ्लाई ओवर ब्रिज के नीचे पार्किंग तथा मार्केट के दोनों तरफ पुलिस लाइन वह दाहिने तरफ पानी टंकी के पास पार्किंग की, गार्डों की व्यवस्था के विशेष व्यवस्था बाजार के व्यापारियों द्वारा की गई है जिससे ग्राहकों को पार्किंग की समस्या का सामना न करना पड़े ।