प्रागराज से नितेश पासवान की रिपोर्ट......
सिरसा : ताजा मामला प्रयागराज के लेहडी ग्राम सभा के शिवपुरा का मामला है, जहां 13 दिसंबर 2024 को बिजली का बिल ₹1448/- था और 4 जनवरी 2025 को बिल ₹6215/- दिखा दिया गया।


इससे पहले भी अधिक बिजली का बिल आने से बुजुर्ग महिला उपभोक्ता शैला देवी परेशान हुई थी तब जाकर दिनांक 20/06/2024 को ₹ 7395/- लेकर के बिजली का बिल सेटलमेंट किया गया,

जहां एक तरफ सरकार कहते फिर रही है कि हम उपभोक्ताओं के सुविधा को ध्यान में रखते हुए घर-घर जाकर के मीटर रीडिंग से लेकर बिजली बिल कलेक्शन का कार्य करवा रहीं हैं और बिजली के बिल में पिछले तीन चार वर्षों से बढ़ोत्तरी नहीं की है। जबकि उपभोक्ताओं से इस प्रकार से अत्यधिक बिजली बिल जमा करवा कर इसकी भरपाई कर ले रही है।

जमीन पर सबसे अधिक भ्रष्टाचार बिजली विभाग में दिखाई पड़ रहा है। सरकार के सभी दावे खोखले साबित हो रहें हैं, उपभोक्ता शैला देवी जेई ,एसडीओ से बार-बार इसकी शिकायत कर चुकी है।