महाकुंभ में संत बोले- कृष्ण जन्मभूमि से मस्जिद हटवाएंगे:नया नारा- आ गए अवध बिहारी, अब आएंगे कृष्ण मुरारी; उपराष्ट्रपति ने संगम में लगाई डुबकी

KHABREN24 on February 1, 2025
महाकुंभ में संत बोले- कृष्ण जन्मभूमि से मस्जिद हटवाएंगे:नया नारा- आ गए अवध बिहारी, अब आएंगे कृष्ण मुरारी; उपराष्ट्रपति ने संगम में लगाई डुबकी

आ गए हैं अवध बिहारी, अब आएंगे कृष्ण मुरारी…। यह नारा शनिवार को महाकुंभ नगरी से बुलंद हुआ। श्री रुक्मणि विदर्भ पीठ के पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी राजेश्वरी माऊली सरकार के पंडाल में मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि की मुक्ति पर मंथन हुआ।

साधु-संतों ने श्रीकृष्ण मंदिर निर्माण के लिए गांव-गांव आंदोलन शुरू करने का फैसला लिया। 11 सदस्यीय कमेटी बनाने पर सहमति बनी है। संतों ने कहा कि मंदिर की जमीन से मस्जिद को हटवाकर भव्य निर्माण कराएंगे।

इधर, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ परिवार के साथ महाकुंभ पहुंचे। उन्होंने सिर पर शिवलिंग रखकर संगम में डुबकी लगाई। योगी भी उनके साथ संगम घाट तक गए। आज 77 देशों के 118 डेलिगेट्स ने भी संगम में स्नान किया।

उधर, मेला क्षेत्र में एक नागा साधु भड़क गया। इस दौरान उसने एक सिपाही के साथ बदसलूकी की। नागा साधु ने सिपाही को डंडे से पीट दिया।

महाकुंभ में हुई भगदड़ के चौथे दिन CM योगी वहां पहुंचे, जहां भगदड़ हुई थी। कुंभ मेला अधिकारी विजय किरण आनंद से घटना की वजह पूछी। करीब 10 मिनट तक योगी वहां रुके। अफसरों से सवाल किए।

सीएम योगी ने कुंभ मेला अधिकारी विजय किरण आनंद से घटना की वजह पूछी।

सीएम योगी ने कुंभ मेला अधिकारी विजय किरण आनंद से घटना की वजह पूछी।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने संगम में स्नान किया।

महाकुंभ में मौनी अमावस्या (28 जनवरी) की देर रात करीब 1:30 बजे संगम नोज इलाके में भगदड़ हुई थी। सरकार के मुताबिक, हादसे में 30 की मौत हुई। 60 लोग घायल हैं।

महाकुंभ का शनिवार को 20वां दिन है। रात 8 बजे तक 2.15 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया। 13 जनवरी से अब तक 33.61 करोड़ से ज्यादा लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं। आ गए हैं अवध बिहारी, अब आयेंगे कृष्ण मुरारी, कृष्ण जन्मभूमि को लेकर दिया नारा

महाकुंभ में शनिवार को श्री कृष्ण जन्मभूमि की मुक्ति और मंदिर निर्माण के कार्य के लिए महा संवाद शुरू करने का फैसला लिया गया। साधु-संतों ने श्रीकृष्ण मंदिर निर्माण के लिए गांव-गांव आंदोलन शुरू करने का फैसला लिया। 11 सदस्यीय कमेटी बनाने पर सहमति बनी है। संतों ने कहा कि मंदिर की जमीन से मस्जिद को हटवाकर भव्य निर्माण कराएंगे।

इसके लिए हिन्दू समाज से श्री कृष्ण जन्म भूमि मुक्ति न्यास के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होने का भी आह्वान किया। उन्होंने मंच से आ गए हैं अवध बिहारी, अब आयेंगे कृष्ण मुरारी के नारे को भी बुलंद किया।

सीएम योगी भगदड़ में घायल हुए लोगों से मिले, हालचाल जाना 

सीएम योगी घायलों का हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उनके साथ मंत्री एके शर्मा और अन्य अधिकारी मौजूद थे। सीएम ने घायलों से बातचीत की। कहा- चिंता करने की कोई बात नहीं है। सब ठीक हो जाएगा। घायलों से पूछा- क्या आपका दवा मिल रही है। सीएम ने अधिकारियों से कहा -घायलों के ठीक हो जाने पर उनको घर तक भी छुड़वाया जाए।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 2 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x