वाराणसी में ‘I Love Muhammad’ जुलूस निकालने पर 4 गिरफ्तार:बिना अनुमति के दालमंडी में निकाला था, लोहता में ‘सर तन से जुदा’ का नारा लगा

KHABREN24 on September 27, 2025
वाराणसी में ‘I Love Muhammad’ जुलूस निकालने पर 4 गिरफ्तार:बिना अनुमति के दालमंडी में निकाला था, लोहता में ‘सर तन से जुदा’ का नारा लगा

वाराणसी पुलिस प्रशासन ‘I Love Muhammad’ प्रकरण को लेकर पूरी तरह सतर्क है। मदनपुरा, लल्लापुरा और लोहता में कार्रवाई के बाद अब चौक थाने के दालमंडी इलाके में भी पुलिस ने जुलूस निकालने वालों पर शिकंजा कसा है। यहां बिना अनुमति जुलूस निकालने और पोस्टर लगाने के मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि 10 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

चौकी प्रभारी दालमंडी प्रकाश सिंह चौहान की तहरीर पर दर्ज मुकदमे में हड़हा सराय निवासी अजहर मलिक, लल्लापुरा माताकुण्ड निवासी नफीस अहमद, दालमंडी निवासी आदिल और चौक के बांदी टोला निवासी इरफान को गिरफ्तार किया गया। इनकी पहचान सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय जानकारी के आधार पर की गई।

चौक थाने में दर्ज हुई है FIR, पुलिस ने 4 नामजदों को किया है गिरफ्तार।

चौक थाने में दर्ज हुई है FIR, पुलिस ने 4 नामजदों को किया है गिरफ्तार।

लोहता में लगे नारे, FIR दर्ज इसी बीच, लोहता थानाक्षेत्र में ‘I Love Muhammad’ पोस्टर के साथ निकले जुलूस में “सर तन से जुदा” जैसे नारे लगाए गए थे। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। यह मुकदमा महमूदपुर चौकी इंचार्ज की तहरीर पर बुधवार रात दर्ज हुआ।

सिगरा थानाक्षेत्र के लल्लापुरा इलाके में भी निकला था जुलूस।

सिगरा थानाक्षेत्र के लल्लापुरा इलाके में भी निकला था जुलूस।

कई थानों में केस दर्ज डीसीपी काशी जोन गौरव बंशवाल ने बताया-शहर में बिना अनुमति किसी भी तरह का जुलूस निकालने पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। सिगरा, दशाश्वमेध, लोहता और चौक थाने में अब तक कई मामले दर्ज किए गए हैं। पोस्टर लगाए जाने की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें भी हटा दिया है

डीसीपी गौरव बंशवाल ने कहा - बिना अनुमति जुलूस निकालने पर कर्रवाई की जा रही है।

डीसीपी गौरव बंशवाल ने कहा – बिना अनुमति जुलूस निकालने पर कर्रवाई की जा रही है।

डीसीपी ने साफ कहा कि माहौल बिगाड़ने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दालमंडी में नामजद और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। वहीं, लोहता में एफआईआर दर्ज होने के बाद संदिग्धों की पहचान के लिए फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x