राजू पाल हत्याकांड के गवाह पर बम से हमला:पार्किंग में खड़ी कार पर मारे दो बम, गाड़ी में न होने की वजह से बची जान

KHABREN24 on September 27, 2025
राजू पाल हत्याकांड के गवाह पर बम से हमला:पार्किंग में खड़ी कार पर मारे दो बम, गाड़ी में न होने की वजह से बची जान

प्रयागराज में राजू पाल हत्याकांड के अहम गवाह गुड्डू पाल की गाड़ी पर बम से हमला कर दिया। बाइक सवार बदमाशों ने गाड़ी को निशाना बनाते हुए दो बम फोड़े। इसके बाद एक फायर करते हुए फरार हो गए। धमाकों की आवाज से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

इस हमले में उनकी गाड़ी को नुकसान पहुंचा है। गनीमत रही कि उस समय वाहन में कोई मौजूद नहीं था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। रात में ही पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पूरा मामला एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के हरिहर तिराहे में शुक्रवार रात 9 बजे का है।

खाली प्लॉट में खड़ी थी गाड़ी गुड्डू पाल हरिहर तिराहे के पास ही रहते हैं। घर के बगल में ही उनका एक खाली प्लॉट है। जहां वह अपनी लाल रंग की ब्रेजा कार पार्क करते हैं। शुक्रवार रात करीब 9 बजे उन्होंने गाड़ी खड़ी की और घर चले गए थे। रात 9:03 बजे बाइक सवार दो अज्ञात बदमाश मौके पर पहुंचे और गाड़ी पर एक के बाद एक दो बम फेंके। धमाके इतने तेज थे कि आसपास का इलाका दहल उठा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों ने बम फेंकने के बाद एक फायर भी किया और मौके से फरार हो गए।

गनीमत रही,गाड़ी में मौजूद नहीं थे गवाह धमाके की आवाज सुनते ही गुड्डू पाल घर से बाहर आए तो देखा कि उनकी गाड़ी धुएं से घिरी हुई थी। गनीमत यह रही कि हमले के समय वह गाड़ी में मौजूद नहीं थे, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई। सूचना मिलते ही एयरपोर्ट थाना पुलिस मौके पर पहुंची। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर इलाके की घेराबंदी की गई और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाने लगे। सूत्रों के अनुसार, फुटेज में बाइक सवार दो संदिग्ध दिखाई दिए हैं।

तीन संदिग्ध हिरासत में, पूछताछ जारी पीड़ित गुड्डू पाल ने पुलिस को तीन संदिग्धों के नाम बताए हैं। पुलिस ने देर रात तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। हालांकि, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि घटना के वक्त वे अपने-अपने घरों में मौजूद थे। एडीसीपी पुष्कर वर्मा ने बताया, पुलिस पूरी गंभीरता से मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 2 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x