“सेवा पखवाड़ा” के अंतर्गत स्वच्छता अभियान “एक पेड़ मां के नाम” का भव्य समापन

KHABREN24 on October 2, 2025
“सेवा पखवाड़ा” के अंतर्गत स्वच्छता अभियान “एक पेड़ मां के नाम” का भव्य समापन

भारतीय जनता पार्टी, जिला भिलाई के तत्वावधान में आयोजित “सेवा पखवाड़ा” के अंतर्गत स्वच्छता अभियान “एक पेड़ मां के नाम” का भव्य समापन आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के पावन अवसर पर किया गया। यह अभियान देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस 17 सितंबर से आरंभ होकर आज 2 अक्टूबर तक निरंतर विभिन्न स्थलों पर चलाया गया। इसका उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना और पर्यावरण संरक्षण को सामाजिक आंदोलन बनाना था।
समापन कार्यक्रम की शुरुआत लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल, सुपेला, भिलाई में शास्त्री जी की प्रतिमा की सफाई, महात्मा गांधी लाल बहादुर शास्त्री जी के तेल चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से की गई। इसके उपरांत अस्पताल परिसर में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया। पुरे परिसर में सफाई किया गया इस अवसर पर अस्पताल में कार्यरत सफाई कर्मचारियों के चरण धोकर, गमछा ओढ़ाकर एवं श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया गया। यह सम्मान उनके सतत स्वच्छता योगदान के प्रति आभार स्वरूप अर्पित किया गया।इसके पश्चात जलेबी चौक, कैंप-2 में स्थित महात्मा गांधी जी की प्रतिमा स्थल पर भी स्वच्छता अभियान चलाया गया। वहाँ गांधी जी की प्रतिमा की सफाई, माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।प्रमुख वक्ताओं में सांसद श्री विजय बघेल ने कहा: “‘सेवा पखवाड़ा’ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस से शुरू होकर गांधी और शास्त्री जी की जयंती तक सेवा और स्वच्छता को समर्पित रहता है। प्रधानमंत्री जी के ‘स्वच्छ भारत’ संकल्प को जन-जन तक पहुँचाना हमारा कर्तव्य है। यह केवल सफाई नहीं, बल्कि सामाजिक जागरूकता का अभियान है।”


भाजपा जिला अध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम देवांगन ने कहा: “देश को स्वच्छ रखने वाले हमारे सफाई कर्मचारी वास्तव में अभिनंदन के पात्र हैं। आज उन्हें सम्मानित कर हम गौरवान्वित हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के ‘स्वच्छ भारत’ के सपने को साकार करना हम सभी की जिम्मेदारी है।”उपस्थित गणमान्य व्यक्ति: श्री प्रेमलाल साहू (जिला महामंत्री, भाजपा भिलाई), श्री योगेंद्र सिंह (भाजपा जिला उपाध्यक्ष), स्वच्छता अभियान की संयोजिका व भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष – श्रीमती स्वीटी कौशिक, स्वच्छता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक – श्री विनोद देवांगन , श्री अमित मिश्रा (जिलाध्यक्ष, भाजयुमो), नेता प्रतिपक्ष – भोज राज सिन्हा, डॉ. पीयाम सिंह, हास्पिटल कर्मचारीगण सहित श्रीमती गीता विश्वकर्मा, श्रीमती सरला आचार्य, धनेश्वरी साहू, पद्मिनी साहू, प्रमिला दुबे, सुगंधी सोनी, राबड़ी देवी, मीना गिरी, भाजपा मंडल के अध्यक्षगण दीपक भोंडेकर, तरुण सिंह, वरुण यादव, रूप राम साहू, गजानंद बंछोर, रवि नाहर, पारस जांघेल, सचिन ताम्रकार, विपिन चंद्राकर, श्याम सुंदर जायसवाल, सूर्या बघेल सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, अस्पताल स्टाफ एवं गणमान्य नागरिकगण अत्यधिक संख्या में उपस्थित रहे सकारात्मक संदेश और संकल्प:कार्यक्रम के समापन पर विजयदशमी की शुभकामनाएं दी गईं और बुराई पर अच्छाई की विजय का संकल्प लिया गया। साथ ही खादी वस्त्रों की खरीद कर ‘आत्मनिर्भर भारत’ की भावना को प्रोत्साहित करने का आह्वान भी किया गया। इस अवसर पर समस्त मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी कार्यकर्ता अत्यधिक संख्या में उपस्थित रहे ।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 2 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x