यूपी में लौटता मानसून जमकर बरस रहा है। वाराणसी, चंदौली, लखनऊ, जौनपुर, बलिया, महाराजगंज, मऊ, मिर्जापुर, गोरखपुर और देवरिया समेत 20 शहरों में लगातार बारिश हो रही है। लखनऊ में रातभर पानी बरसा।
वाराणसी में हालत सबसे ज्यादा खराब है। 125 साल में अक्टूबर के महीने में 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। इतनी तेज बारिश हुई कि सड़कें तालाब बन गईं। बीएचयू अस्पताल परिसर में पानी भर गया। एम्बुलेंस इमरजेंसी वार्ड तक नहीं पहुंच पा रही हैं। लोग कमर तक पानी में उतरकर वार्ड तक पहुंच रहे हैं।
चंदौली और मिर्जापुर में बांध ओवरफ्लो हो गए हैं। जौनपुर, वाराणसी, गाजीपुर और मऊ में 8वीं और चंदौली में 12वीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। गोरखपुर में भी कई स्कूल बंद हैं। आज 27 जिलों में बारिश का अलर्ट है, जिनमें से 16 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिन तक ऐसे ही बारिश का दौर जारी रहेगा।
बारिश की 2 तस्वीरें देखिए…
देवरिया में भारी बारिश की वजह से सीएचसी लार में घुटनों तक पानी भर गया।