इशांत शर्मा ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में टेका मत्था:मंदिर प्रांगण में गुजारा 3 घंटा,बोले- बाबा के दरबार में मन को शांति मिली

KHABREN24 on October 3, 2025
इशांत शर्मा ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में टेका मत्था:मंदिर प्रांगण में गुजारा 3 घंटा,बोले- बाबा के दरबार में मन को शांति मिली

भारतीय क्रिकेट टीम के वरिष्ठ तेज़ गेंदबाज़ इशांत शर्मा गुरुवार को धार्मिक नगरी वाराणसी पहुंचे और काशी विश्वनाथ मंदिर में पूरे विधि-विधान से दर्शन-पूजन किया। उन्होंने करीब तीन घंटे तक मंदिर परिसर में रुककर भगवान शिव की आराधना की और श्रद्धापूर्वक आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस दौरान मंदिर प्रांगण में मौजूद श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिला। जैसे ही लोगों को पता चला कि भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ बाबा के दरबार में हाज़िर हैं, लोग उनकी एक झलक पाने के लिए मंदिर परिसर में जुटने लगे। श्रद्धालुओं ने इशांत के साथ मिलकर “हर हर महादेव” के जयकारे लगाए। मंदिर की पावन ध्वनि और माहौल में इशांत पूरी श्रद्धा के साथ शामिल दिखे।

वाराणसी से इशांत शर्मा का है खास नाता

गौरतलब है कि इशांत शर्मा का वाराणसी से गहरा नाता है। वह वाराणसी के दामाद हैं। उन्होंने प्रतिमा सिंह से विवाह किया है, जो कि “सिंह सिस्टर्स” के नाम से मशहूर भारतीय महिला बास्केटबॉल की पांच प्रतिभाशाली बहनों में से एक हैं। प्रतिमा सिंह वाराणसी की रहने वाली हैं और भारतीय बास्केटबॉल टीम की पूर्व कप्तान भी रह चुकी हैं।

वाराणसी से इशांत शर्मा का है खास नाता

गौरतलब है कि इशांत शर्मा का वाराणसी से गहरा नाता है। वह वाराणसी के दामाद हैं। उन्होंने प्रतिमा सिंह से विवाह किया है, जो कि “सिंह सिस्टर्स” के नाम से मशहूर भारतीय महिला बास्केटबॉल की पांच प्रतिभाशाली बहनों में से एक हैं। प्रतिमा सिंह वाराणसी की रहने वाली हैं और भारतीय बास्केटबॉल टीम की पूर्व कप्तान भी रह चुकी हैं।

प्रतिमा सिंह की बहनें “अंजू, प्रशांति, अर्पणा, और प्रियंका सिंह” भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। इस खेलप्रिय परिवार से संबंध होने के कारण इशांत शर्मा का वाराणसी आना-जाना लगा रहता है। लेकिन इस बार उनका यह दौरा पूरी तरह धार्मिक और पारिवारिक था।

मंदिर प्रबंधन ने किया स्वागत

काशी विश्वनाथ धाम के अधिकारियों ने इशांत शर्मा को अंगवस्त्र और रूद्राक्ष की माला भेंट की मंदिर प्रबंधन ने उन्हें दर्शन के लिए विशेष व्यवस्था उपलब्ध कराई। इशांत ने बाबा विश्वनाथ का रुद्राभिषेक किया और अपने परिवार के सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x