राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह का विवाद थम नहीं रहा है। इसी बीच बड़ी बेटी राघवी सिंह पहली बार सामने आई हैं। उन्होंने X पर वीडियो शेयर कर सीएम योगी से अपील की है। कहा- यूपी में न्याय मांगने की कोशिश कीजिए तो आप पर 10 मुकदमे और हो जाते हैं। क्योंकि ये सब योगी के संज्ञान में ही नहीं, बल्कि उनके समर्थन और संरक्षण में हो रहा है।
उनको उसी यूपी में बुलाया जा रहा है, जहां उनके ऊपर गोली चली है। जान का खतरा है। जान से मारने की धमकी मिली है। मेरी मां को दबाव में लाने के लिए किसी अजय राणा की तरफ से अयोध्या में परिवाद दाखिल कर फर्जी तरीके से एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसमें 15 अक्टूबर को कोर्ट में पेश होने के लिए वारंट जारी हुआ है। इस तरह के फर्जी मुकदमे दर्ज कराकर बेवजह परेशान किया जा रहा है।
पिछले एक हफ्ते में दोनों पक्षों से सोशल मीडिया पर आरोप प्रत्यारोप हो रहे हैं। दो दिन पहले राजा भैया की पत्नी भानवी ने X पर लिखा था- प्रिय बेटा बड़कू। पूत कपूत सुने हैं, लेकिन माता सुनी न कुमाता। मुझे यह भरोसा नहीं हो रहा है कि वाकई में मेरा कोई बेटा “कपूत” भी हो सकता है।
दरअसल, बुधवार शाम बेटे शिवराज ने एक वीडियो जारी किया था। दावा किया था कि भानवी सिंह अपनी बीमार मां को जूतों से पीट रही हैं। भाई के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए राजा भैया की छोटी बेटी बृजेश्वरी ने लिखा था- मां हमसे बहुत प्यार करती हैं। क्या तुम सच में मां की बजाय, उसका समर्थन कर रहे हो? भाई इसे पारिवारिक ड्रामे का रूप देने की कोशिश मत करो।
राजा भैया की बेटी ने दावा किया कि उनके खिलाफ फैजाबाद में कैंट थाने में FIR दर्ज कराई गई है।
3 मिनट के वीडियो में राघवी ने क्या कुछ कहा.. पढ़िए
सीएम योगी से मेरी मांग है कि अगर हमारी सुरक्षा और हमें न्याय नहीं दिला सकते तो मुझे, मेरी मां और बहन को एक बार में ही मरवा दीजिए। मगर इस तरह धीरे-धीरे हमारे हाथ-पैर मत काटिए। जो मां पर सरकार के समर्थन से फर्जी मुकदमेबाजी हो रही है, हम लोग इसकी पीड़ा अब झेल नहीं पाएंगे।
हजरतगंज थाने में भी मेरी मां के खिलाफ फर्जी एफआईआर और मुकदमे चल रहे हैं। डीसीपी कहते हैं कि उन्हें जानकारी नहीं है और एसएचओ कहते हैं कि ऊपर का मामला है। हमारे पास वाइस रिकॉर्डिंग है, क्योंकि हम बिना प्रमाण के बात नहीं करते। होम मिनिस्ट्री और इंटरनल सिक्योरिटी ने यूपी पुलिस को कार्रवाई करने को कहा है। पर यूपी पुलिस प्रशासन मेरी मां को ही परेशान कर रही है।