संसद सरोज ने वीडियो जारी सड़को के बदहाली पर निशाना साधते हुए कहा है कि भूपेश सरकार को राज्य की बदहाल सड़कें दिखाई नहीं देती , सरोज पांडेय ने कहा की राज्य के अकलतरा विधानसभा में कोरबा जाने वाली सड़क के बीच इतने बड़े गड्ढे सरकार व सरकार के मंत्रियों को दिखाई नहीं देता, साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और साथ pwd मंत्री ताम्रध्वज साहू को आकर सड़क देखने का आमंत्रण भी दे डाला , उन्होंने कहा की ये सड़को पर गड्ढा नहीं गड्ढो में सड़क है , आपको बताना चाहेंगे की आगामी वर्ष में राज्य में विधानसभा चुनाव होने है जिसे लेकर भाजपा निरंतर प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर हमलावर है |
बीजेपी करेगी खराब सड़कों पर बड़ा आंदोलन
जारी वीडियो में सरोज पांडे बता रही हैं कि अकलतरा से कोरबा जाने वाले रोड बेहद खराब हैं. यहां पता नहीं चल रहा है कि सड़क गड्ढे में है या फिर गड्ढे में सड़क है. उन्होंने आगे पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू के बयान को याद दिलाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की सड़कें अच्छी है और सरकार के पास बहुत पैसे हैं. उन्होंने कहा कि एक बार पीडब्ल्यूडी मंत्री और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस सड़क में आकर देखें और जनता की परेशानियों को समझें. सरोज पांडे ने यह भी कहा कि बहुत जल्द खराब सड़कों को लेकर बड़े पैमाने पर छत्तीसगढ़ में बीजेपी आंदोलन करेगी और आगे की रणनीति भी बनाएगी.
सड़कों को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ले सकते हैं बैठक
खराब सड़कों को लेकर कांग्रेस सरकार ने हाल ही में इएनसी को हटाया. इसके बाद ये भी बताया जा रहा है कि शनिवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खराब सड़कों की समीक्षा के लिए सीएम हाउस में एक बड़ी बैठक करने वाले हैं. सांसद सरोज पांडे के खराब सड़कें दिखाते हुए बनाए गए वीडियो पर कांग्रेस ने पलटवार किया. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने खराब सड़कों को बीजेपी का भ्रष्टाचार बताया.
सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने 15 साल में भ्रष्टाचार किया. एक सड़क की औसत आयु 12 से 15 साल होती है. रमन राज ने सड़कों डामर की जगह भ्रष्टाचार की कालिख से बनाई. उन्होंने कहा कि इनके बनाए सड़क 3 से 4 साल में खराब हो रही है. बीजेपी सड़कों का हाल नहीं अपने भ्रष्टाचार को उजागर कर रही है. भूपेश बघेल की सरकार युद्ध स्तर पर सड़क बनाने का काम कर रही है। हाल ही में इएनसी को हटाया गया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जिम्मेदारी से काम कर रही है.
संसद सरोज पांडेय ने ट्विटर पर पोस्ट करते हे लिखा की…
हम जल्द ही छत्तीसगढ़ की बेहाल सड़कों पर प्रदेशव्यापी अभियान शुरू करेंगे। वक्त आ गया है जब हम मुख्यमंत्री से सवाल पूछें और दिखायें उनके प्रदेश की असली तस्वीर। बड़ी बड़ी कंपनियों द्वारा बनायी गई सरकारी विज्ञापनों के अनुसार छत्तीसगढ़ में कोई समस्या नहीं है। वक्त है सच देखने का!
आज सड़कों में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क यह समझ नहीं आता –
सुश्री@SarojPandeyBJPजी, राज्यसभा सांसद, भाजपा छ.ग.
मिशन 2023 के लिए बीजेपी हुई सक्रिय
बीजेपी संगठन में बदलाव के बाद पार्टी के नेता सक्रिय नजर आ रहे हैं, जो नेता साढ़े तीन साल तक कोरेंटिन में थे वे सभी अब कांग्रेस सरकार को घेरते हुए नजर आ रहे है. बेरोजगारी, शराबबंदी और खराब सड़कों के मामले में लगातार बीजेपी हमलावर है. बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व भी इस बार मिशन 2023 के लिए छत्तीसगढ़ दौरे पर लगातार आ रहे हैं. एक महीने के भीतर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी रायपुर आए थे. इस लिहाज से कहा जा सकता है कि बीजेपी पूरी तरह से चुनावी मोड में उतर गई है.