मिर्जापुर डीएम दिव्या मित्तल जी से बातचीत के दौरान जानकारी प्राप्त हुई । उन्होंने कहा कि डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिले में अधिक सतर्कता बढ़ा दी गई है।
डेंगू के लिए हमारे पास पहले 97 बेड थे लेकिन कल 47 बेड और बढ़ा दिए गए हैं, अगर और मरीज आते हैं तो उसके लिए 50 और बेड की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं, दवाइयों के 2000 किट भी तैयार है, अस्पताल में अभी 100 मरीज भर्ती हैं”
लोगों से की अलर्ट रहने की अपील
आस पास पानी न जमा होने दें , बुखार ,सर दर्द होने पर तुरंत योग्य डॉक्टरों से सलाह , या नजदीकी स्वस्थ्य केंद्र में संपर्क करें ,।