झूंसी में सड़क से सटे बीकानेर मिठाई की दुकान में शुक्रवार को आधी रात के बाद आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखी मिठाइयां व अन्य सामान जलकर राख गए। जब तक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचती तब तक दुकान राख में तब्दील हो चुकी थी। दुकान में आग लगने से लपटे इतनी तेज निकल रही थीं कि आसपास सो रहे लोग भी भागते हुए वहां पहुंच गए। लोगों ने बुझाने का प्रयास किया लेकिन वह असफल रहे। फायर बिग्रेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट ही बताया जा रहा है।
हो सकता था बड़ा हादसा
आग लगने की यह घटना यदि रात में हुई होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। दरअसल, जहां पर बिकानेर मिष्ठान भंडार संचालित हो रहा था, उसे सटे के दुकान हैं। दुकान के पीछे कालोनी में घनी आबादी हैं जहां सैकड़ों परिवार भी रहते हैं। रात होने की वजह से दुकान में भी काेई स्टाफ नहीं था। आस पास की दुकानें बंद हो गई थीं। मुख्य अग्निशमन अधिकारी आरके पांडेय ने बताया कि सूचना मिलते ही हमारी टीम मौके पर पहुंच गई। करीब चार घंटे के अथक प्रयास के आग पर काबू पाया जा सका। आग कैसे लगी यह पता लगाया जा रहा है।