KHABREN24 EXCLUSIVE :: बच्चों की जिंदगी से हो रहा खिलवाड़ , भिलाई में सुपेला सरकारी अस्पताल की व्यवस्था भगवान भरोसे,1 हफ्ते से बच्चों का टीककरण बंद

KHABREN24 on December 16, 2022
KHABREN24 EXCLUSIVE :: बच्चों की जिंदगी से हो रहा खिलवाड़ , भिलाई में सुपेला सरकारी अस्पताल की व्यवस्था भगवान भरोसे,1 हफ्ते से बच्चों का टीककरण बंद

भिलाई में सुपेला स्थित सरकारी अस्पताल की व्यवस्था अब भगवन भरोसे चल रही है। khbren24 की टीम जब वह पहुंची तो वह पर भरी अव्यवस्था देखने को मिला ,

1 हफ्ते से बच्चों का टीककरण बंद,नवजात शिशु व अभिभावक हो रहे परेशान

बच्चों को जन्म के पश्चात् कई तरह का टीकाकरण किया जाता है। जो पुरे भिलाई शहर में एकमात्र सुपेला सरकारी अस्पताल में लगाया जाता हैं। लेकिन पिछले लगभग 10 दिनों से वहां टीकाकरण की व्यवस्था बंद पड़ी है। जिससे नवजात शिशुओं व उनके परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पद रहा है। 1 नवजात शिशु के परिजन ने बताया की वो पिछले 4 बार से बिना टिका लगवाए लौट रही है बच्चों का 1 टिका 14 वे हफ्ते में लगता है लेकिन वो 10 दिन से टिका लगवाने जा रही है लेकिन उसे खली हाथ लौटना पड रहा है |

गाड़ी स्टैंड में हो रही अवैध वसूली .

वहां पर गाड़ी स्टैंड में अवैध वसूली हो रही है , वहां के मेडिकल में आ रहे ग्राहकों के गाड़ियों को जबरन घसीट कर पार्किंग के जगह पर ले जाया जा रहा और पैसा वसूली की जा रही हैं। कई बार तो स्थिति मार पिट तक पहुंच जाती हैं । स्टैंड पर कई असामाजिक तत्व की तैनाती ठेकेदार द्वारा की गई है। जो विवाद करने को तुरंत तैयार हो जाते है | सवाल पूछने पर भिड़े स्टैंड के कर्मचारी

मेडिकल के सामने सी गाड़ी घसीट कर ले जाता युवक

स्टाफ बोले गलती सरकार की , हमारे हाथ में कुछ नहीं

जब वहां के स्टाफ से इस बारें में पूछा गया तो पहले तो उन्होंने कहा की सिर्फ आज टिका नहीं लग रहा फिर कहा की गलती सर्कार की है बिना किसी स्टाफ को लाए वहां के स्टाफ का तबादला कर दिया गया है।

प्रभारी जी रहे अपने कक्ष से नदारद

जब हमारी टीम अस्पताल के प्रभारी से सवाल जवाब करने पहुंची तो अपने कक्ष से प्रभारी नदारद रहे। इन सारी भ्रष्ट व्यवस्थों का नुक्सान भिलाई की जानत को उठाना पड़ता है ,बी गलती चाहे किसी की भी हो वह सरकार हो या लापरवाह अधिकारी उसका असर आम जनता ओर भिलाई के गरिब मरीजों को उठाना पड़ता है। जो समाज को बुरी तरह प्रभावित करता है। ये मुद्दा इस लिए भी गंभीर हो जाता है। जब सभी जिम्मेदार व्यक्ति अपनी जिम्मेदारियों को एक- दूसरों पर थोपते है|

आखिर इस भ्रष्ट व्यवस्था का जिम्मेदार कौन है ? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
4.9 7 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
1 Comment
Inline Feedbacks
View all comments
1
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x