एलपीजी उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए सरकार ने होटल, रेस्तरां और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों द्वारा उपयोग किए जाने वाले कर्मशियल गैस सिलेंडर की कीमत में सितंबर के पहले दिन 91.50 रुपए तक की कटौती कर दी है। कर्मशियल गैस सिलेंडर अब 1910.50 रुपए में उपलब्ध होगा। हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह 1056.50 रुपए में ही उपलब्ध होगा। तेल कंपनियों ने 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम लगातार 5वें महीने घटाए है। बता दें कि पिछले महीने भी कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 36 रुपए की कटौती की गई थी। 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती से होटल और रेस्त्रां को कम दाम में यह सिलेंडर उपलब्ध हो सकेगा।