मिर्जापुर में माता विंध्यवासिनी के धाम विंध्याचल में चैत्र नवरात्रि की पंचमी तिथि पर पतित पावनी मां गंगा के तट पर श्रद्धा, संगीत और आतिशबाजी का अनूठा संगम नजर आया। दीवान घाट पर जुटे भक्तों ने मनोहारी भजनों को सुना। मां गंगा की आरती का अद्भुत नजारा देख मंत्रमुग्ध रहे। भक्ति में भक्त विभोर रहे।…