इलेक्ट्रिक एसी बस में गैस रिफिलिंग के दौरान बड़ा ब्लास्ट, हादसे में मैकेनिक की मौत, दो घायल।

KHABREN24 on September 23, 2022
इलेक्ट्रिक एसी बस में गैस रिफिलिंग के दौरान बड़ा ब्लास्ट, हादसे में मैकेनिक की मौत, दो घायल।

बरेली में इलेक्ट्रिक एसी बस में गैस रिफिलिंग के दौरान बड़ा ब्लास्ट, हादसे में मैकेनिक की मौत, दो घायल।
जिसके बाद डीएम ने जांच का आश्वासन दिया है।

यूपी के बरेली में स्मार्ट सिटी योजना के तहत चलाई जा रही इलेक्ट्रिक एसी बस में गैस रिफिलिंग के दौरान ब्लास्ट होने से मैकेनिक की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की खबर लगते ही मौके पर डीएम, एसएसपी, एसपी सिटी, आरएम उत्तर प्रदेश परिवहन निगम मौके पर पहुंचे. वहीं डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने हादसे की जांच के आदेश दिए है. किला थाना क्षेत्र के मिनी बाईपास स्थित नगर निगम के चार्जिंग स्टेशन पर इलेक्ट्रिक बस के एसी में नाइट्रोजन गैस भरते समय ब्लास्ट हो गया।

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, इलेक्ट्रिक बस का एसी सही से काम नहीं कर रहा था, जिसे मैकेनिक ठीक कर रहे थे. एसी कमप्रेसर में नाइट्रोजन गैस डाली जा रही थी. इसी दौरान बस में ब्लास्ट हो गया और बस में मौजूद तीनों मैकेनिक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें एक मैकेनिक की मौत हो गई जबकि दो मैकेनिक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वही डीएम शिवाकांत द्विवेदी का कहना है की बस का एसी सही से काम नही कर रहा था जिस वजह से एसी सही हो रहा था और उसमे नाइट्रोजन गैस डाली जा रही थी. तभी ब्लास्ट हो गया और एक मैकेनिक की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए. हादसे की जांच करवाई जायेगी।

मैकेनिक विजय की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है. विजय की मौत से उसका परिवार पूरी तरह बिखर गया है. विजय की पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है.जबकि घायल नरेंद्र और बबलू की हालत गंभीर बनी हुई है. यूपी में विधानसभा चुनाव के दौरान सभी स्मार्ट सिटी में एसी इलेक्ट्रिक बसे शुरू की गई थी. बरेली में भी 15 इलेक्ट्रिक बसें शुरू की गई थी.लेकिन बस में ब्लास्ट होने से यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं. जैसे ही घटना हुई तब एक जोरदार चार्जिंग स्टेशन धमाका हुआ.धमाके के चलते इलेक्ट्रिक बस मे लगे कईं पुर्जे हवा में उड़कर दूर जा गिरे. मौके पर मौजूद स्टाफ ने घायलों को उठाकर जिला अस्पताल भेजा , जिसमें मकैनिक विजय की मौत हो गई।
डीएम ने जांच का दिया आश्वासन
डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि यह नगर निगम के इलेक्ट्रिक बस का चार्जिंग स्टेशन है. यहां एक बस के एसी में दिक्क़त आ गई थी. इसी क्रम में बस में नाइट्रोजन गैस भरी जा रही थी. गैस भरते समय बस के सिलेंडर में धमाका होने से हादसा हुआ, जिसमें एक मकैनिक की मौत हो गई. साथ ही अन्य दो लोग घायल हो गए. घटना कैसे हुई इसकी जांच कराई जाएगी. जांच के लिए एक टीम गठित की जा रही है. फिलहाल उन्होंने लापरवाही के मामले से इंकार करते हुए घटना की वजह टेक्नीकल होने की संभावना भी जताई।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x