बॉलीवुड एक्टर मुकेश खन्ना ने हाल ही में शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ के सॉन्ग ‘बेशरम रंग’ पर रिएक्ट करते हुए इसे अश्लील बताया है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा है सेंसर बोर्ड को ऐसे गोनों को पास ही नहीं करना चाहिए। वहीं स्वरा भास्कर ने इस सॉन्ग को सपोर्ट करते हुए BJP लीडर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है।
मुकेश ने सेंसर बोर्ड पर उठाए सवाल
मुकेश खन्ना ने बेशरम रंग सॉन्ग के बारे में बात करते हुए कहा, ‘आज कल के बच्चे टीवी और फिल्म देख कर बड़े हो रहे हैं। इसलिए सेंसर बोर्ड को ऐसे गानों को पास ही नहीं करना चाहिए। हमारा देश कोई स्पेन नहीं बन गया, जो इस तरह के गाने लाए जाएं। सेंसर बोर्ड इस तरह गाने को पास ही क्यों करता है।’
ये रंग बहुत संवेदनशील है
मुकेश खन्ना ने आगे कहा, ‘क्या इस सॉन्ग को बनाने वाले को पता नहीं है कि भगवा रंग एक धर्म और सम्प्रदाय के लिए बहुत मायने रखता है। ये रंग बहुत संवेदनशील है। हम इसे भगवा कहते हैं, जो शिवसेना के झंडे में भी है और हमारे RSS में भी है। अगर उनको ये पता है, तो इस सॉन्ग को बनाने वाले ने क्या सोच कर इसे बनाया है।
स्वरा भास्कर ने किया इस सॉन्ग को सपोर्ट
वहीं स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया के जरिए ‘बेशरम रंग’ को सपोर्ट किया। उन्होंने एक आर्टिकल शेयर किया, जिसमें लिखा है कि मध्य प्रदेश में BJP सरकार शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की ‘पठान’ की रिलीज पर रोक लगा सकती है, क्योंकि फिल्म के गाने में ‘एक मुस्लिम आदमी केसरिया रंग के कपड़े पहने लड़की को छू रहा है।’ इस आर्टिकल को शेयर करते हुए स्वरा ने लिखा, ‘मिलिए हमारे देश के सत्ताधारी राजनेताओं से.. एक्ट्रेसेस के कपड़ों को देखने से फुरसत मिलती तो क्या पता कुछ काम भी कर लेते??’
बेशरम रंग की वजह से विरोध में फंसी है फिल्म
पठान का ‘बेशरम रंग…’ सॉन्ग जब से रिलीज हुआ है, तब से मुसीबत में फंसा हुआ है। इसमें शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ने बेहद बोल्ड सीन दिए हैं। इस गाने में दीपिका ने भगवा रंग की बोल्ड ड्रेस पहनी है, इसे लेकर फिल्म को विरोध का सामना करना पड़ रहा है। इस सॉन्ग को देखने के बाद लोगों का कहना है कि इस सॉन्ग को सेंसर बोर्ड को पास ही नहीं करना चाहिए था।