सैदाबाद स्थित भैंसकी गांव में जौनपुर से पिकनिक पर आ रही बच्चों से भरी बस पलट गई। इसमें अंकित यादव(16) व अनुराग(15) निवासी जौनपुर की मौत हो गई। साथ ही बच्चों व शिक्षक समेत 21 लोग जख्मी हो गए। हालत गंभीर होने पर इनमें से सात को एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जौनपुर के रामपुर ब्लॉक के भरतीपुर परमालपुर गांव में श्रीमती कांति देवी जनता विद्यालय स्थित है। यहां के बच्चे व स्टाफ शनिवार को पिकनिक मनाने निकले थे। उन्हें पहले आनंद भवन और फिर प्रतापगढ़ के मनगढ़ जाना था। बच्चे जौनपुर में अलग-अलग स्थानों के रहने वाले हैं।
सुबह 9.45 बजे के करीब बस प्रयागराज-वाराणसी हाईवे पर भैंसकी गांव के सामने पहुंची थी कि तभी अचानक बाइकसवार संतोष विश्वकर्मा सामने आ गया। उसे बचाने के चक्कर में चालक नियंत्रण खो बैठा और बस पलट गई। स्थानीय लोग भागकर पहुंचे तो बच्चे लहुलुहान हाल में भीतर फंसे चीख रहे थे। घायलों को बस से निकालकर सीएचसी ले जाया गया, जहां से 23 लोगों को एसआरएन रेफर कर दिया गया। तब तक कई थानों की फोर्स लेकर पुलिस अफसर भी पहुंच चुके थे। एसआरएन में दो छात्रों को मृत घोषित कर दिया गया। उधर सात गंभीर घायलों को छोड़कर अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया।
: सैदाबाद बस हादसे में जान गंवाने वाले छात्र अनुराग कुमार और अंकित यादव। फाइल फोटो
इनकी हुई मौत
1- अंकित पुत्र रामजतन यादव निवासी घोरहा मानपुर, थाना सुरेरी जिला जौनपुर।
2- अनुराग कुमार पुत्र महेंद्र निवासी भरतीपुर, थाना सुरेरी जिला जौनपुर। विज्ञापन
जिनकी हालत बनी हुई है गंभीर
1- हर्षित सिंह(22) पुत्र कट्टर सिंह निवासी कुसरूपुरे दयाल थाना सुरेरी जिला जौनपुर
2- नंदनी पाल (16) पुत्री कांता पाल निवासी भरतीपुर, थाना रामपुर जिला जौनपुर
3- सुनील यादव(20) निवासी रामपुर जिला जौनपुर
4- खुशी यादव(18) पुत्री सुरेंद्र यादव निवासी कसेरू चौराहा, रामपुर जिला जौनपुर
5- खुशबू गुप्ता(20) पुत्री संदीप गुप्ता निवासी भरतीपुर, थाना रामपुर जिला जौनपुर
6- अंजलि सरोज(17) पुत्री राजेश कुमार निवासी रामपुर जिला जौनपुर
7- संतोष विश्वकर्मा (33) निवासी कुशहालपुरा, तारा थाना हंडिया प्रयागराज।
क्रेन से बस को सड़क से हटवाया गया।
घायलों में बाइकसवार युवक भी शामिल है। उस समेत सात गंभीर घायलों का एसआरएन अस्पताल में इलाज चल रहा है। अन्य को सुरक्षित उनके घर भेज दिया गया है।
– आकाश कुलहरि, अतिरक्त पुलिस आयुक्तविज्ञापन
स्कूल बस पलटने के बाद पहुंची पुलिस।
जौनपुर पुलिस की सुरक्षा में भेजे गए घर
उधर घटना के बाद सुरक्षित बचे बससवार 60 अन्य बच्चों व स्टाफ को सैदाबाद में ही स्थित एक निजी स्कूल में ले जाया गया। सूचना पर जौनपुर पुलिस व प्रशासन के अफसर भी आ गए। वहां से दोपहर बाद उन्हें पुलिस सुरक्षा में घर भेज दिया गया। इधर एसआरएन अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद देर शाम 14 अन्य को भी पुलिस सुरक्षा में उनके घरों के लिए रवाना कर दिया गया।
घायल बच्चों का उपचार कराया गया।
हंडिया इलाके में सैदाबाद के पास स्कूल बस पलटने से मची रही अफरातफरी।
हादसे के बाद का नजारा
घटना के बाद दहशत में रहे बच्चे। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।
बच्चों से भरी स्कूल बस एक बाइक को बचाने के चक्कर में पलट गई।
घटना के बाद दहशत में रहे बच्चे। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।
प्राथमिक उपचार स्थानीय चिकित्सालय में कराया गया।
घटना के बाद दहशत में रहे बच्चे। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।
स्कूल बस पलटी
घटना के बाद दहशत में रहे बच्चे। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।
PHOTOS: बच्चों से भरी बस पलटते ही मचा शोर, दो छात्रों की दबने से मौत, कई घायल, डर से कांप उठे बच्चे
घटना के बाद दहशत में रहे बच्चे। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।
स्कूल बस पलटी
घटना के बाद दहशत में रहे बच्चे। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।
स्कूल बस पलटने के बाद घायल बच्चों को एसआरएन में भर्ती कराया गया।
घटना के बाद दहशत में रहे बच्चे। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।
स्कूल बस पलटने से घायल बच्चों को उपचार के लिए एसआरएन में भर्ती कराया गया।
घटना के बाद दहशत में रहे बच्चे। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।
15 of 16
बस पलटने से घायल बच्चों को एसआरएन अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। – फोटो : अमर उजाला।
घटना के बाद दहशत में रहे बच्चे। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।
बस पलटने से घायल बच्चों को एसआरएन अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया।
घटना के बाद दहशत में रहे बच्चे। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।