Navy Agniveer MR, SSR Recruitment 01/2023: भारतीय नौसेना ने अग्निवीर भर्ती एसएसआर/एमआर 01/23 के लिए ऑनलाइन आवेदन की समय-सीमा को आगे बढ़ा दिया है। योग्य अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवार 28 दिसंबर, 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 1500 रिक्तियों को भरना है, जिनमें से 1400 रिक्तियां अग्निवीर (SSR) – 01/2023 बैच के लिए हैं और 100 रिक्तियां अग्निवीर (MR) – 01/2023 बैच के लिए हैं।
Women Navy Officers – फोटो : ANI
नौसेना अग्निवीर भर्ती के लिए उम्मीदवार का जन्म एक मई, 2002 से 31 अक्तूबर, 2005 के बीच होना चाहिए। इसका मतलब यह है कि उम्मीदवार की उम्र साढ़े 17 साल से लेकर 21 साल के मध्य होना चाहिए। वहीं, शैक्षणिक योग्यता में उम्मीदवार ने गणित और भौतिकी के साथ 12वीं की परीक्षा मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से पास की हो और रसायन विज्ञान / जीव विज्ञान / कंप्यूटर विज्ञान में से कम से कम एक विषय पढ़ा हो।
आईएनएस ऐरावत पर योग करते नौसेना के जवान – फोटो : ANI
नौसेना अग्निवीर भर्ती के तहत ऑनलाइन आवेदन के लिए उम्मीदवारों को नेट बैंकिंग का उपयोग करके या वीजा/ मास्टर/ रुपे क्रेडिट/ डेबिट कार्ड/ यूपीआई का उपयोग करके 550 रुपये का परीक्षा शुल्क और 18 प्रतिशत जीएसटी का भुगतान करना होगा।
Indian Navy Recruitment – फोटो : navy