दुर्ग भिलाई शहर में हो रही सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए दुर्ग पुलिस ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर बड़ा निर्णय लिया है। अब अवंतीबाई चौक,लिंक रोड, पॉवर हाउस मार्केट मार्ग और करहीडीह मोड़ से चुनवानी चौक तक भारी वाहनों के आगमन के निर्धारित समय पर प्रतिबंध किया गया है। दुर्ग एसपी डॉ….