रायपुर | उत्तर से आ रही हवा में लगातार बदलाव हो रहा है। कभी शुष्क तो कभी ठंडी हवा आ रही है। इसी के चलते तापमान में कभी गिरावट तो कभी बढ़ोतरी दर्ज हो रही है। ऐसे में अच्छी ठंड के लिए लोगों को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। हालाकि मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे में तापमान में गिरावट के संकेत दिए हैं।
दिसंबर में पड़ेगी कड़ाके की ठंड
मौसम विभाग ने दिवाली के बाद से ठंड शुरु होने की उम्मीद जताई थी, लेकिन बदलते सिस्टम की वजह से ऐसा नहीं हुआ। नवंबर भी लगभग बीतने वाला है। लेकिन अब भी देर शाम और तड़के सुबह ही ठंड पड़ रही है। ऐसे में अब अच्छी ठंड के लिए दिसंबर से ही उम्मीद लगाई है। मौसम विभाग ने भी संभावना जताई है कि दिसंबर में कड़ाके की ठंड की स्थिति बन सकती है। इसका असर नवंबर के अंतिम सप्ताह से दिखने लगेगा।